औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के बभंडी स्थित जिला प्रशिक्षण केंद्र में स्काउट-गाइड का चल रहा राष्ट्रपति पुरस्कार परीक्षण शिविर शुक्रवार को संपन्न हो गया।
स्काउट एंड गाइड के राज्य सचिव श्रीनिवास कुमार के नेतृत्व में संचालित शिविर के अंतिम दिन स्काउट-गाइडों ने ग्रैंड कैंप फायर में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। साथ ही शिविर के समापन के पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया। इस दौरान स्काउट-गाइड्स ने पूरे शिविर स्थल की सफाई कर स्वच्छ भारत सुंदर भारत का संदेश दिया। शिविर के दौरान राष्ट्रपति पुरस्कार से संबंधित सभी विषयों की लिखित एवं मौखिक तथा प्रायोगिक परीक्षा ली गई।
इस क्रम में नियम, प्रतिज्ञा, प्रार्थना, झंडा गीत, उद्देश्य के साथ-साथ लॉग बुक, मैपिंग, पायोनियरिंग, अनुमान लगाना, प्राथमिक सहायता, तंबू लगाना, नक्शा बनाना आदि विभिन्न विषयों की जांच की गई। परीक्षण शिविर को सफल बनाने में पश्चिम बंगाल एवं ईस्टर्न रेलवे से आए परीक्षकों की भूमिका सराहनीय रही।
शिविर में वापी बॉस, शिवनंदन चक्रवर्ती, रॉकी चैधरी, रत्ना डे, ज्योति कुमारी, बैजनाथ प्रसाद साह, विपिन कुमार सिंह, आलोक रंजन आदि का योगदान अति महत्वपूर्ण रहा। राष्ट्रगान के साथ झंडावतरण कर शिविर का समापन किया गया। इसके बाद बिहार के 19 जिलों से आए स्काउट-गाइड्स अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान कर गये। शिविर में कोरोना गाइडलाइन का पालन करने का सभी स्काउट गाइड ने संकल्प लिया।