सदर अस्पताल में भवनों का योजनाबद्ध निर्माण सुनिश्चित करने को ले सांसद ने की समीक्षा बैठक

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद सदर अस्पताल में बन रहे नये भवनों के गुणवतापूर्ण और योजनाबद्ध निर्माण सुनिश्चित करने को लेकर स्थानीय सांसद सुशील कुमार सिंह ने शुक्रवार को निरीक्षण करने के बाद स्वास्थ्य विभाग तथा निर्माण एजेंसी के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

बैठक के पूर्व सांसद ने सदर अस्पताल परिसर में बन रहे नये भवन एवं पूरे अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान सांसद ने कहा कि अस्पताल परिसर में पर्याप्त जमीन उपलब्ध रहने के बावजूद इस योजना में पार्किंग का प्रावधान नही है। पार्किंग की ब्यवस्था सही तरीके से हो। अस्पताल का निर्माण सही तरीके से हो और जमीन का सही उपयोग हो। नया इमरजेंसी वार्ड ऐसे जगह पर हो जहां मरीज तुरंत पहुंच सके। अस्पताल के निर्माण में सही तरीके से प्लानिंग करके बिल्डिंग बनाया जाए। इस पर उन्होने इंजीनियर से बेहद ही बारीकी से चर्चा की। इंजीनयर ने सांसद को बताया कि सदर अस्पताल को ही अपग्रेड कर मॉडल अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है। मेन गेट से 12 मीटर छोड़कर नए भवन बनाए जाएंगे।

सांसद ने अस्पताल के आरटीपीसीआर जांच केंद्र, ऑपरेशन थिएटर, आईसीयू, नशा मुक्ति केन्द्र एवं पीएम केयर फंड से निर्मित पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया। उन्होने निर्देश दिया कि ऑक्सीजन प्लांट का सही तरीके से रखरखाव होना चाहिए। इसके टेम्प्रेचर को मेंटेन रखने का विशेष ध्यान रखा जाए। इसके बाद समीक्षा बैठक में सांसद ने इन सभी मामलों पर विस्तार से चर्चा की और आवश्यक निर्देश दिएं। बैठक में सिविल सर्जन डाॅ. कुमार वीरेंद्र प्रसाद, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. किशोर कुमार, डॉ. महेन्द्र प्रताप, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. विकास कुमार जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. मनोज कुमार, प्रोजेक्ट मैनेजर धर्मेन्द्र तिवारी, इंजीनियर सुमित कुमार, अस्पताल प्रबंधक हेमंत कुमार, पारा मेडिकल स्टाफ संतोष कुमार, औरंगाबाद नगर परिषद के मुख्य पार्षद उदय गुप्ता, भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य अशोक सिंह, भाजपा नेता रविन्द्र शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी मितेन्द्र कुमार सिंह एवं वार्ड पार्षद राहुल कुमार मौजूद रहे।