रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। शहर के अब्दुलपुर में फरार अभियुक्त कैलाश कुमार के घर में गुरुवार को गया जिला के डेलहा पुलिस ने जिला बल, बीएमपी के सिपाही तथा स्थानीय पुलिस एसआई सरस्वती कुमारी पुलिस बल के सहयोग से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कुर्की की कार्रवाई किया गया।
कुर्की में अभियुक्त के घर का 14 दरवाजों का चैखट, दो प्लास्टिक का कुर्सी, कूलर, लोहा का गेट आदि सामान की जब्ती की गई।घर का सभी सामान पुलिस अपने साथ थाना ले गई। इस दौरान घर मे परिवार का कोई भी सदस्य मौजूद नही था। कुर्की प्रथम एससी एसटी कोर्ट के जज के आदेश पर किया गया।
घर का सारा समान पुलिस ने कुर्क कर लिया। कुर्क का कार्य डेलहा थाना के एसआई सुधीर कुमार, धनु कुमार सिंह, शामिल हुए। फलस्वरूप एसीएसटी कोर्ट के जज के आदेश के आलोक में एसपी आदित्य कुमार के निर्देश पर यह कुर्की जब्ती अभियान चलाया गया। अभियुक्त के खिलाफ डेलहा थाने में एसीएसटी एक्ट का मामला दर्ज था।कुर्की की कार्रवाई के दौरान ग्रामीणों की काफी भीड़ लगी रही।