औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद जिले में फाइलेरिया उन्मूलन की दिशा में चलाये जा रहे सर्वजन दवा सेवन अभियान का जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल स्वयं अनुश्रवण कर रहे हैं। इसे लेकर सिविल सर्जन डॉ. वीरेंद्र प्रसाद, एनसीडीओ सह वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. कुमार महेंद्र, केयर इंडिया डीटीएल उर्वशी प्रजापति सहित अन्य अधिकारी की मौजूदगी में बुधवार को जिलाधिकारी कक्ष में वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से एक मीटिंग की।
वीडियो कॉफ्रेंसिंग मीटिंग में सभी प्रखंडों के बीडीओ, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक तथा बीसीएम आदि शामिल रहे। जिलाधिकारी ने बैठक में एमडीए-आइडीए अभियान की अद्यतन जानकारी ली। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा फाइलेरिया उन्मूलन की दिशा में गंभीर प्रयास किये गये हैं। स्वस्थ जीविका दीदी अभियान को भी गति प्रदान की जाए।
शत प्रतिशत दवा सेवन सुनिश्चित कराने का लक्ष्य-
बैठक में एनसीडीओ सह वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी ने जिलाधिकारी को अभियान के संबंध में अद्यतन जानकारी देते हुए बताया कि जिला के ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में शतप्रतिशत लोग दवा का सेवन करें, इसे सुनिश्चित कराने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। दवा सेवन कराने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को अपने समक्ष दवा सेवन कराने के विशेष निर्देश दिये गये हैं। किसी भी कीमत पर दवा बांटने का कार्य नहीं करना है। साथ ही प्रखंड स्तर पर अभियान का अनुश्रवण नियमित तौर पर हो इसके लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश प्राप्त है। उन्होंने बताया कि संध्याकाल में नियमित रूप से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की अध्यक्षता में दवा सेवन कराने में जुटे स्वास्थ्यकर्मी एवं सुपरवाइजर प्रतिदिन दवा सेवन संबंधित आंकड़ों का बिना किसी त्रुटिपूर्ण संकलन करें। दवा सेवन के प्रति जागरूकता पर विशेष ध्यान दिया जाये। जिला स्तर पर भी स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर सर्वजन दवा सेवन अभियान का अनुश्रवण किया जा रहा है।
जिला स्तरीय टीम कर रही अभियान का अनुश्रवण-
फाइलेरिया अभियान सहित कोविड टीकाकरण कार्यों के अनुश्रवण के लिए जिला स्तरीय टीम बनायी गयी है। इस टीम में एसीएमओ डॉ. किशोर कुमार, डीपीएम डॉ. कुमार मनोज, डीआइओ डॉ. मिथिलेश कुमार, जिला संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. रवि रंजन, गैर संचारी रोग पदाधिकारी सह वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. कुमार महेंद्र प्रताप, विश्व स्वास्थ्य संगठन एसएमओ डॉ. मन्नू सिंह, यूनिसेफ के एसएमसी कामरान खान, केयर इंडिया टीम लीड उर्वशी प्रजापति शामिल है। यह टीम जिले के विभिन्न प्रखंडों का भ्रमण कर सर्वजन दवा सेवन अभियान कार्यों का अनुश्रवण कर रही है।