सांसद ने रेल मंत्री से की विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव की मांग

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर पूर्व मध्य रेल के दीन दयाल उपाध्याय मंडल अंतर्गत अपने संसदीय क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों पर कई ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित करने की मांग की है।

पत्र में सांसद ने अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर सियालदह राजधानी(02313-02314) के ठहराव का अनुरोध करते हुए कहा है कि दिल्ली से कोलकाता के बीच चलने वाली सियालदह राजधानी इस रूट पर चलने वाली द्रुत रेल सेवा है, जो दक्षिण बिहार ही नहीं बल्कि झारखण्ड के पलामू, चतरा एवं सटे हुए करीब दर्जन भर जिलों के लिए बेहद उपयोगी है किंतु दुर्भाग्यवश दीन दयाल जंक्शन के बाद यह गाड़ी सीधे गया रूकती है। इसका समुचित फायदा इन जिले के लोगों को नहीं मिल पाता है। इस रेल मार्ग पर पड़ने वाला अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन गया से लगभग 100 किमी. पहले ही गया-दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर स्थित है। अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन दीन दयाल उपाध्याय मंडल का दूसरा सबसे अधिक राजस्व देने वाला स्टेशन है।

इसके अलावा सांसद ने अनुग्रह नारायण रोड, रफीगंज, फेसर, जाखिम तथा गुरारू स्टेशन पर विभिन्न ट्रेनों के ठहराव की मांग की है। उन्होने अनुग्रह नारायण रोड पर ट्रेन नंबर-12313-14, 12312-11, 12988-87, 12938-37,12354-53, 12815-16,13167-68, 18639-40, 12389-90, 22805-06, 15021-22, रफीगंज स्टेशन पर-12321-22, 12307-08, जाखिम स्टेशन पर-13349-50, 12397-98, 13151-52, 13009-10, फेसर स्टेशन पर-13010-09, 13152-51, गुरारू स्टेशन पर- 13350-49 के ठहराव की भी मांग की है। कहा है कि अनुग्रह नारायण रोड राजस्व अर्जन की दृष्टि से इस मंडल के प्रथम श्रेणी स्टेशनों की सूची में शामिल है। इन ट्रेनों का ठहराव स्थानीय जनता एवं प्रवासी यात्रियों के लिए अत्यंत सुविधाजनक होगा। सांसद ने रेल मंत्री से निवेदन किया है कि वर्णित तथ्यों का संज्ञान लेते हुए सियालदह राजधानी एवं सभी स्टेशनों पर ट्रेनो के ठहराव के लिए आदेश जारी करने का कष्ट करेंगे।