गोह(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। गोह पुलिस ने पुंदौल गांव के पास से ऑटो पर लदा 75 बोतल देसी शराब बरामद किया गया है। वही पुलिस की भनक लगते ही कारोबारी भागने में सफल रहा।
थानाध्यक्ष शमीम अहमद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पुंदौल गांव के पास ऑटो पर शराब लाद कर ले जाया जा रहा है। पुलिस टीम के पुंदौल गांव के पास पहुंचते ही कारोबारी व चालक ऑटो छोड़कर फरार हो गया। ऑटो से भोकाल कंपनी का 300 एमएल का 75 बोतल देसी शराब बरामद किया गया।
वही ऑटो को जब्त कर थाना लाया गया। मामले में एसआई दिनेश पासवान के बयान पर कांड संख्या-264/21 दर्ज किया गया है। मामले में गोह मुख्यालय के कंचन टोला निवासी राहुल साव उर्फ बबुईआ को आरोपित बनाते हुए गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। इधर भुरकुंडा गांव में भी छापेमारी कर पुलिस ने 2 लीटर महुआ शराब बरामद किया है। मामले में एसआई दिनेश पासवान के बयान पर कांड संख्या-265/21 दर्ज किया गया है। मामले में भुरकुंडा गांव निवासी कमलेश कुमार उर्फ बड़े को आरोपित बनाया गया है।