औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)।छात्र संगठन अभाविप द्वारा बुधवार को शहर के सच्चिदान्द सिन्हा कॉलेज में कॉलेज इकाई का पुर्नगठन किया गया।
पुर्नगठित कमिटी में अंकित कुमार को अध्यक्ष बनाया गया है। कार्यकम का शुभारंभ सिन्हा कॉलेज के प्राचार्य वेदप्रकाश चर्तुवेदी, प्रदेश प्रमुख पुष्कर अग्रवाल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह छात्र संघ की अध्यक्ष आशिका सिंह, नगर मंत्री कुणाल और पूर्व कॉलेज अध्यक्ष ऋषि राज ने दीप प्रज्ज्वलन, भारत माता और मां सरस्वती की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया। बैठक में प्राचार्य ने कहा कि अभाविप दुनिया का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो कॉलेज कैम्पस में युवाओ को देशहित में कार्य करने के लिए संगठित करता है। जब जब देश और समाज में कोई विपदा आई है, तब तब अभाविप के कार्यकर्ताओ ने आगे आकर देश प्रथम के सिद्धांत पर चलते हुए देश की सेवा की है। औरंगाबाद में अभाविप ने निरंतर छात्र कल्याण और समाज कल्याण के लिए कार्य किया है। आज यहां जो इकाई बनी है, उसके कार्यकर्ता इन्ही नियमों और आदर्श पर काम करेंगे।
नवगठित कॉलेज इकाई में अंकित कुमार को कॉलेज अध्यक्ष, रोहित कुमार, हिमांशु सिंह, आयुष कुमार, अमीषा कुमारी को उपाध्यक्ष, प्रभात कुमार को कॉलेज मंत्री, अंकित कुमार, रौशन कुमार, कुणाल कुमार, ख़ुशी कुमारी को सह मंत्री, शालू सिंह को छात्रा प्रमुख, गुंजन कुमारी को कला मंच प्रमुख, एकांत पांडेय को एसएफडी प्रमुख, हेमंत कुमार को वोकेशनल प्रमुख, विवेक सिंह, अभिषेक कुमार, अमन कुमार, मुकुल कुमार, सूरज कुमार एवं सुमित कुमार को कार्यकारिणी सदस्य की जिम्मेवारी दी गयी है। इस मौके पर अभय कुमार, विश्वजीत कुमार, पवन कुमार, नीरज कुमार, दिलीप कुमार एवं विशाल कुमार आदि उपस्थित थे।