औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद सदर अस्पताल के सभागार में सिविल सर्जन की अध्यक्षता में पिरामल स्वास्थ्य के तत्वावधान में शत प्रतिशत कोरोना टीकाकरण आच्छादन के लिए धर्म गुरुओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं की कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत कुमार उपस्थित रहे। कार्यशाला में औरंगाबाद के ऐसे 12 वार्ड एवं अन्य प्रखंड जहां कोविड-19 का आच्छादन का प्रतिशत काफी कम है, पर धर्म गुरुओं के साथ विस्तार से चर्चा की गई।
साथ ही जिले की लक्ष्य प्राप्ति की रणनीति पर भी चर्चा हुई। कार्यक्रम में 20 से 25 इमाम और उलेमा शामिल हुए। सभी ने अपने विचार व्यक्त किए। मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल, डीपीओ आईसीडीएस ममता रानी, अरुण कुमार कर्ण प्रोग्राम लीडर, धनंजय कुमार प्रोग्राम लीडर पीरामल स्वास्थ्य, जिला नोडल पदाधिकारी कोविड-19 डॉ. महेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।