रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रफीगंज के गोरडीहा मध्य विद्यालय परिसर में अनुसूचित जाति उप परियोजना के तत्वावधान में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान क्षेत्रीय केन्द्र पूसा समस्तीपुर द्वारा शिविर लगाकर 150 लोगों के बीच उन्नत गेहूँ का बीज वितरण किया गया।
परियोजना के पदाधिकारी रमेश कुमार ने बताया की विकसीत फसलों के उन्नत किस्म का बीज अनुसूचित जाति के बीच वितरण किया गया है। औरंगाबाद जिले में यह पहला प्रयास है। साथ उपजाउ जमीन का पता करना है।
अगर मिटी एवं जमीन के अनुसार इस बीज से अधिक फसल होगा तो और अधिक किसानों को बीज दिया जायेगा। इस अवसर पर परियोजना के दिनेश कुमार, भोला पासवान, विदयालय के प्रधानाध्यापक प्रभात रंजन, पंचायत के वाड सदस्य सुदामा साव, कृष्ण कुमार उर्फ महेन्द्र साव, उपेन्दर् कुमार यादव आदि उपस्थित थे।