औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। अति नक्सल प्रभावित औरंगाबाद जिले में माओवादियों के खिलाफ सदर एसडीपीओ गौतम शरण ओमी के नेतृत्व में चलाये जा रहे विशेष अभियान में मदनपुर पुलिस ने एक हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया है।
पुलिस कप्तान कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि नक्सली को गुलाब बिगहा मोड़ के पास गुप्त सूचना पर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार नक्सली ललन कुमार भोक्ता मदनपुर थाना के पितम्बरा गांव का निवासी है। उसके पास से 20 लीटर महुआ शराब एवं एक हीरो स्प्लेंडर प्रो बाईक भी बरामद की गई है। इस मामले में नक्सली के खिलाफ मदनपुर थाना में कांड संख्या-383/ 21 दर्ज किया गया है।
इस कांड के अलावा गिरफ्तार नक्सली पर सीआरपीएफ कैम्प, मदनपुर, मदनपुर थाना एवं मदनपुर प्रखंड कार्यालय पर हमला करने के आरोप में मदनपुर थाना में कुल पांच मामले दर्ज है। इन मामलों में कांड संख्या- 133/14 दिनांक 18 जुलाई 2014- धारा-147, 148, 149, 341, 323, 337, 504, 353 भादवि एवं 17 सीएलए एक्ट, कांड संख्या-134/14 दिनांक 19 जुलाई 2014-धारा-147, 148, 149, 341, 323, 353, 427 भादवि एवं 17 सीएलए एक्ट, कांड संख्या-136/14 दिनांक 19 जुलाई 2014-धारा 147, 148, 149, 341, 323, 427, 353, 337, 307, 124(ए) भादवि 27 आर्म्स एक्ट एवं 17 सीएलए एक्ट, कांड संख्या-137 / 14, दिनांक 19 जुलाई 2014-धारा 147, 148, 149, 341, 323, 353, 337, 326, 427, 307, 435, 504, 124(ए) भादवि, 17 सीएलए एक्ट, 27 आर्म्स एक्ट एवं 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, कांड संख्या-138/14 दिनांक 19 जुलाई 2014-धारा 147, 148, 149, 353, 427, 439 भादवि, 17 सीएलए एक्ट, 27 आर्म्स एक्ट एवं 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत दर्ज मामले शामिल है।
इन मामलों में नक्सली की पुलिस को सरगर्मी से तलाश थी। नक्सली को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में मदनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार, प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक संगीता कुमारी, आरती कुमारी, सैप के जवान तारकेश्वर कुमार सिंह एवं जीवछ यादव शामिल है।