बैंक से एक लाख निकाल थैले में रखा, सीडीपीओ ऑफिस के बरामद में रखते ही रुपयों से भरा थैला गायब

रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रफीगंज थाना के केराप गांव निवासी राजीव कुमार रजक ने रूपयों से भरा थैला गायब होने को लेकर स्थानीय थाना में शिकायत दर्ज कराई है।

शिकायत में उल्लेख किया है कि उसे बृजनंदन साव ने अपने खाते से रूपये की निकासी करने के लिए पंजाब नेशनल बैंक, रफीगंज का चेक मेरे नाम से दिया था। रूपये की निकासी कर ब्लॉक परिसर में बाल विकास परियोजना कार्यालय चला गया। बरामदा में थैला रखकर कार्यालय में बैठ गए। कुछ देर डाटा ऑपरेटर अजय कुमार से बात करने लगे। इसी बीच सफाई कर्मी आशा कुमारी आई झाड़ू लगाने लगी।

इसी क्रम में हम दोनों अंदर चले गए। कुछ देर बाद हम दोनों वापस बाहर निकलकर कार्यालय बंद कर दिए। इसी बीच में बोला कि मेरा थैला बरामदा में रह गया है। कार्यालय का दरवाजा खोल कर देखा तो वहां थैला नही था। जब तक आशा कुमारी चली गई। थैला में रखे 1 लाख रुपये, चेक बुक, पासबुक, जन्म प्रणाम पत्र व अन्य कागजात भी था। थानाध्यक्ष रमेश कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है।मामले की तहकीकात की जा रही है।