रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रफीगंज के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली की चोरी को रोकने के लिए विद्युत विभाग छापेमारी अभियान चला रहा है।
अभियान में सहायक विद्युत अभियंता सूर्य प्रकाश सिंह, कनीय विद्युत अभियंता(शहरी) नीरज कुमार, सारणी पुरुष दीपक कुमार भारती, गुंजन कुमार, सुभाष कुमार एवं अन्य बिजली मिस्त्री शामिल है। इस दौरान राजाबगीचा के मो. शहजाद आलम के घरेलू परिसर की जांच में मीटर बायपास कर विद्युत ऊर्जा की चोरी पकड़ी गई। इससे साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को कुल 74465 रुपये की आर्थिक क्षति हुई। इसे लेकर विभाग द्वारा थाना में शिकायत दर्ज कराई गई। थानाध्यक्ष रमेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
इसी प्रकार कासमा थाना क्षेत्र के देवकली, धनावां एवं मियां बिगहा मोड़ पर छापेमारी की गई। छापेमारी में चार लोग विद्युत चोरी करते पकड़े गए। छापामारी दल में शामिल कनीय विद्युत अभियंता संतोष कुमार ने बताया कि मियां बिगहा मोड़ निवासी अरबिंद कुमार बिना वैध कनेक्शन से विद्युत चोरी करते पकड़े गए जिनके विरुद्ध 14313 का फाइन किया गया।देवकली निवासी जितेंद्र सिंह के घर का कनेक्शन 2018 में ही विद्युत विपत्र बकाया होने के कारण बंद कर दिया गया था। इसके बावजूद विद्युत का प्रयोग करते पकड़े गए। उनके विरुद्ध बकाया सहित 101436 रुपये फाइन किया गया।धनावां गांव निवासी रवि विश्वकर्मा बकाए पर कनेक्शन काटे जाने के बावजूद विद्युत प्रयोग करते पकड़े गए। उनके विरुद्ध बकाया सहित 39005 रूपये का फाइन किया गया। साथ ही इसी गांव के राजेश साव बिना कनेक्शन के विद्युत प्रयोग करते पकड़े गए। उनके विरुद्ध 78281 रुपये का फाइन करते हुए सभी के विरुद्ध प्राथमिकी हेतु कासमा थाना को आवेदन दिया गया है। छापामारी अभियान से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है।