रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रफीगंज शहर के राजा बिगहा स्थित एक निजी भवन में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में रफीगंज सर्किल इंस्पेक्टर एमके चौधरी, पूर्व जदयू नेता तजमुल्ल खान, राजद महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव महिला मंजू यादव, पूर्व मुखिया शहजादा शाही, मो. दानिश, समाजसेवी संतोष कुमार, संदीप यादव एवं टुनटुन मौजूद रहे। आगत अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर एवं फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। छात्रा स्मृति मिश्रा द्वारा स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया गया। शिक्षक रंजीत कुमार यादव द्वारा बताया गया कि 27 नवंबर को प्रखंड स्तरीय प्रतिभा खोज सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें सैकड़ों विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था।
प्रखंड स्तरीय प्रतिभा खोज सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले आरती कुमारी को साइकल देकर पुरस्कृत किया गया, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले दिव्य ज्योति कुमारी को टेलीविजन दिया गया एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले वेंकटेश कुमार को मिक्सर मशीन देकर पुरस्कृत किया गया। छात्रा पुष्पा कुमारी, वीणा कुमारी, अंजली कुमारी, छात्र अमित कुमार द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। वक्ताओं ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में कोचिंग संस्थान के अलावे घर पर भी अधिक से अधिक पढ़ना होगा, हमेशा जिंदगी में अच्छे वाक्य बोलना सीखें तथा जिंदगी में बेहतर से बेहतर करने का प्रयास करें। इस मौके पर दीपक कुमार, संजीत कुमार, विकास यादव, सोनु कुमार, मो. अरबाज आलम, सरोज कुमार, अमरजीत कुमार, पंकज कुमार, शोभा कुमार, नगमा, रोकश, पुजा कुमारी, एवं अन्य छात्र-छात्रा मौजूद रहे।