चारों विधानसभा में रविवार शाम 4 बजे समाप्त हो गया चुनाव प्रचार
मधुबनी (गोपाल कुमार)। जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों में दूसरे चरण के तहत मंगलवार तीन नवंबर को सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा। समाहरणालय सभागार में बिहार विधानसभा निर्वाचन 2020 के द्वितीय चरण के चुनाव प्रक्रिया के समापन के पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी डाॅ. निलेश रामचन्द्र देवरे एवं पुलिस अधीक्षक डाॅ. सत्य प्रकाश ने संयुक्त रूप से संवाददाताओं को संबोधित किया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि जिले में द्वितीय चरण के चार विधानसभा क्षेत्र (36-मधुबनी, 37-राजनगर (अ0जा0), 38-झंझारपुर, एवं 39-फुलपरास) में मतदान 03.11.2020 एवं मतगणना दिनांक 10.11.2020 को होना है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर कोविड-19 के प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु मतदान के एक दिन पूर्व सेनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है। साथ ही सभी मतदान कर्मी का थर्मल स्कैनिंग किया जायेगा। कोविड संक्रमित मतदाताओं का मतदान शाम 05से 06 के बीच कराया जाएगा। सभी मतदान कर्मी एवम् सुरक्षा बल को कोविड किट वितरण किया गया है।
मधुबनी जिले में बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 हेतु भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा कुल 65 अर्द्धसैनिक बलो की कम्पनियां एरिया डोमिनेशन हेतु भेजी गयी है। जिनकी प्रतिनियुक्ति सभी 1905 मतदान केंद्रों पर भी की गई है। मतदान की स्थिति पर सूक्ष्म निगरानी रखने के उद्देश्य से जिला समाहरणालय के सभा कक्ष में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है जिसका नंबर इस प्रकार है:-06276-221011, 221012, 221013, 221014, 221021, 221022, 221023, 221024 उपरोक्त दूरभाष संख्या पर निर्वाचन से संबंधित कोई भी शिकायत /सूचना जिला नियंत्रण कक्ष में किया जा सकता है।