औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। बिहार में पंचायत चुनाव के नौंवे चरण की मतगणना सुबह आठ बजे से राज्य भर में शुरू हो गया है। औरंगाबाद जिले में नौवें चरण में हसपुरा प्रखंड में हुए चुनाव के परिणाम अब धीरे धीरे आने शुरू हो गए हैं। अबतक आये आधिकारिक चुनाव परिणाम के मुताबिक दो पंचायतों के मुखिया पद का रिजल्ट घोषित हुआ है। वहीं दो पंचायतों के पंचायत समिति सदस्य पद का भी परिणाम सामने आ गए हैं।
यहां देखिये किस पंचायत से कौन बने विजेता
पंचायत – पुरहारा मुखिया
विजेता- फुरकान खां, वोट- 1524,
उपविजेता- राजकुमार, वोट- 1515,
अंतर- 9 वोट
पंचायत पीरू मुखिया
विजेता गोपाल सिंह, वोट- 1478
उपविजेता- जैद अहमद, वोट- 1443,
अंतर- 35 वोट
पंचायत पीरू मुखिया
विजेता गोपाल सिंह, वोट- 1478
उपविजेता- जैद अहमद, वोट- 1443,
अंतर- 35 वोट
पंचायत पीरू मुखिया
विजेता गोपाल सिंह, वोट- 1478
उपविजेता- जैद अहमद, वोट- 1443,
अंतर- 35 वोट
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं. व्हाट्सएप ग्रुप व टेलीग्राम एप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें. Google News पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें)