रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने रफीगंज प्रखंड के मई गांव निवासी वाले प्रदीप शर्मा एवं रेनू देवी के 8 वर्षिये पुत्र रोहित रंजन का बचपन से दिल में छेद का इलाज कराया है। गौरतलब है कि रोहित अपने से बड़ी पांच बहनों का एकलौता भाई है।
रोहित के दिल में छेद की बात पता चलने पर 5 साल पहले उसके माता-पिता ने पटना के आईजीआइएमएस में ईलाज कराया लेकिन ठीक नहीं हुआ। इसके बाद बेहतर इलाज के लिए रायपुर के श्री सतिया साईं संजीवनी हॉस्पिटल में गए ,लेकिन वहां भी अच्छा न हों पाया। इस दौरान परिवार की माली हालत खराब होती चली गयी।
आर्थिक तंगी के कारण बेहतर इलाज नहीं करवा पाने पर परिवार ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी मदद की गुहार लगाई लेकिन आश्वासन देकर छोड़ दिया गया।इसी क्रम में बद्दोपुर निवासी इंजीनियर प्रदीप कुमार प्रजापति, अभाविप के छात्र नेता विक्रम कुमार एवं गुड्डू कुमार गौतम से सम्पर्क किया। इन लोगों को सारी समस्या से रोहित के माता-पिता ने अवगत कराया। उनकी इस हालात की सूचना पर प्रदीप कुमार ने ट्विटर के माध्यम से बॉलीवुड के अभिनेता सोनू सूद एवं फ़ोन पर उनके मैनेजर गोविन्द अग्रवाल को दी।
फ़ौरन इस पर कार्रवाई करते हुए सोनू सूद एवं उनकी टीम ने बेहतर सर्जरी के लिए बाई जेरबाई वाडिया हॉस्पिटल ग्रेटर मुंबई में प्रबंधन किया। वहां गोविन्द अग्रवाल के देखरेख में डॉक्टरों द्वारा 22 नवम्बर को दिल के छेद की सफल सर्जरी की गयी। पांच दिन वेंटिलेटर पर रखने के बाद 27 नवम्बर को जनरल वार्ड में शिफ्ट किया गया। बच्चा फिलहाल स्वस्थ हैं। इसे लेकर ट्विटर पर रिप्लाई करते हुए सोनू सूद ने लिखा था कि “भरोसा टूटेगा नहीं दोस्त ईलाज शुरू हैं, जल्द फिट करते हैं हीरो को। बता दे कि इसके पहले भी सोनू सूद बद्दोपुर निवासी धर्मेंद्र पासवान के पैर का बेहतर ईलाज विरक हॉस्पिटल, करनाल में करवा चुके हैं तथा अवधेश पासवान को ख़ुद कमाओं घर चलाओ के लिए ई. रिक्शा भी दे चुके हैं।
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं. व्हाट्सएप ग्रुप व टेलीग्राम एप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें. Google News पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें)