रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रफीगंज प्रखंड कार्यालय में बीडीओ देवानंद कुमार सिंह ने आवास सहायकों के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री आवास योजना एवं इंदिरा आवास योजना की समीक्षा की।
आवास सहायकों से वैसे लाभुक जिन्होने इंदिरा आवास योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक भी किस्त की राशि लेकर आवास का कार्य पूरा नही कराया है, की सूची मांगी गई। कहा कि ऐसे लाभुको के विरुद्ध व्हाईट एवं रेड नोटिस भी निर्गत हो चुका है। ऐसे लाभुको की सूची एक सप्ताह के अंदर प्रखंड कार्यालय में जमा करें ताकि सर्टिफिकेट केस किया जा सके।
बीडीओ ने कहा कि प्रथम किस्त की राशि लेकर आवास नही बनाने वाले लाभुकों-चैबड़ा की सुमित्रा देवी एवं मुस्तरी खातून एवं अन्य ने कार्य पूरा नही कराया तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। जिन्होंने अबतक आवास का कार्य शुरू नही कराया है, उन पर एक सप्ताह के अंदर सर्टिफिकेट केस किया जाएगा। बैठक में आवास पर्यवेक्षक कुमार मृणाल, आवास सहायक अजय कुमार सिंह, अशोक कुमार, निरंजन कुमार, पंकज कुमार, कौशल किशोर कंचन, मनोज सक्सेना, कुसुम कुमारी, सबीना परवीन एवं मणि ज्योति आदि उपस्थित रहे।