सेक्टर अधिकारियों को मिली मतदान केंद्र पर खराब हुए इवीएम को ठीक करने व बदलने की ट्रेनिंग

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद जिले में पंचायत आम निर्वाचन-2021 के नवें चरण में हसपुरा प्रखंड में 29 नवम्बर को होनेवाले मतदान की तैयारियों को अंतिम रुप देने को लेकर प्रशिक्षण कोषांग द्वारा हसपुरा प्रखंड के लिए प्रतिनियुक्त सभी 57 मूल तथा अतिरिक्त सेक्टर अधिकारियों के लिए शनिवार को विशेष प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।

प्रशिक्षण में प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल ने कहा कि चुनाव की सभी तैयारियां अंतिम रूप में है। मतदान के दौरान आने वाली समस्याओं की बारीकी से पहचान कर उसे दूर करने की कवायद तेज कर दी गई है। मतदान केंद्रों तथा कलस्टर सेंटरों की सारी मूलभूत बुनियादी सुविधाओं को पूरा किया जा रहा है। उन्होने मतदान दिवस के दिन सेक्टर अधिकारियों के द्वारा किए जाने वाले कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। कहा कि मतदान केंद्रों पर सुबह-सुबह मशीन का कनेक्शन जोड़ने के समय ही मुख्य रूप से पीठासीन अधिकारी द्वारा शिकायत की जाती है कि मशीन में त्रुटि आ गई है। ऐसे में हम सबको तत्पर रहते हुए मशीन में आई खराबियों को तत्काल दूर करना होगा। इसके लिए सभी सेक्टर आपस में समन्वय स्थापित कर उस पंचायत के सभी मतदान केंद्रों को आपस में बांट लेंगे और ससमय स्वयं जाकर मशीन का कनेक्शन करेंगे और मॉक पोल प्रारंभ करवाएंगे। यदि बीच में कहीं मशीन खराबी की शिकायत आती है तो अविालंब मतदान केंद्र पर पहुंचकर मशीन में आई खराबी को दूर करने या मशीन बदलने का कार्रवाई करेंगे।

इस कार्य में ईसीआईएल के सभी इंजीनियर भी हसपुरा प्रखंड में कैंप करेंगे और सेक्टर पदाधिकारियों के साथ मतदान केंद्रों का भ्रमण करेंगे। सभी की जिम्मेवारी है कि मशीन की खराबी के कारण पुनर्मतदान की स्थिति उत्पन्न न हो। जहां लगे की मशीन बदलना ही अंतिम विकल्प है, तो बिना विलंब किए मशीन को बदला जाना चाहिए। साथ ही आप सभी कलस्टर सेंटर पर संबंधित पीठासीन पदाधिकारी के साथ मिल कर उन्हें मतदान के दौरान आने वाली मशीन की खराबियों के बारे में चर्चा कर लेंगे। इस मौके पर मुख्य मास्टर प्रशिक्षक राजकुमार प्रसाद गुप्ता ने सेक्टर अधिकारियों को मशीन का कनेक्शन करने, मशीन में आई खराबी को दूर करने, कैंडिडेट सेट करने, मतपत्र लगाने आदि का हैंडसम प्रशिक्षण दिया। वही ईसीआईएल के मुख्य इंजीनियर दुर्गेश कुमार ने सेक्टर पदाधिकारियों को किस स्थिति में मशीन बदलना है और कब नही बदलना है, के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। इस अवसर पर प्रशिक्षण कोषांग के मास्टर प्रशिक्षक अजीत कुमार, विकास पासवान, शशिधर सिंह, मृत्युंजय कुमार, कुंदन कुमार ठाकुर, महेश कुमार सिंह, अमित रंजन भास्कर, अंकित कुमार, श्रवण कुमार, सैयद मोहम्मद दायम आदि मौजूद थे।