औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। बिहार में जहरीली शराब से दर्जनों मौत के बाद शराबबंदी को और अधिक सख्त बनाये जाने के बावजूद अवैध शराब कारोबारी अपनी हरकतो से बाज नहीं आ रहे हैं। वे तू डाल-डाल मैं-मैं पात की तर्ज पर पुलिस को चकमा देने में लगे हैं। शराब धंधेबाजों की जो चालाकी औरंगाबाद में मंगलवार को उजागर हुई है, उसे देखकर अधिकारियों से लेकर आम लोग तक हैरान होकर दांतों तले अंगुली दबाने को मजबूर हो जाएंगे।
उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना पर एक शराब तस्कर को दारू की कई बोतलों के साथ गिरफ्तार किया है। दरअसल शराब एक लग्जरी कार में छिपा कर पटना ले जाई जा रही थी। पुलिस को चकमा देने के लिए कार पर शादी का स्टीकर लगा था और कार से शराब ढ़ोई जा रही थी। झारखंड से ले जाई जा रही शराब की इस खेप को राजधानी पटना में एक शादी समारोह में परोसने की तैयारी थी लेकिन उत्पाद विभाग ने इस पर पानी फेर दिया।
विभाग ने गुप्त सूचना पर औरंगाबाद मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में बिजौली मोड़ से लग्जरी कार से भारी मात्रा में शराब बरामद कर तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। औरंगाबाद के उत्पाद अवर निरीक्षक कमलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि शहर के बिजौली मोड़ के पास वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। उसी वक्त एक कार बीआर 01बी 0591 की जांच की गई तो पाया गया कि शराब कारोबारी ने गाड़ी के बैक लाइट वाली जगह पर चैंबर बनाकर उसमें शराब छुपाकर रखी है। उन्होंने बताया कि कार चालक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। कार से 84 लीटर अवैध शराब बरामद किया गया है।
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं. व्हाट्सएप ग्रुप व टेलीग्राम एप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें. Google News पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें)