औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। बिहार में लागू पूर्ण शराबबंदी को पूर्णतः सफल बनाने एवं शराब का सेवन नही करने को लेकर लोगो में जागरूकता लाने हेतु पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में बुधवार को बारुण थाना क्षेत्र के भुईयां टोली में बारुण थानाध्यक्ष एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियो द्वारा ग्रामीणों के बीच शराब से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में शराब सेवन से होने वाली हानि के बारे में लोगों को जागरूक किया गया।मद्य-निषेध को लेकर गांधी जी के विचारों के बारे में जानकारी दिया गया। लोगों को बताया गया कि शराब सेवन से स्वास्थ्य को नुकसान, आर्थिक नुकसान एवं उनके परिवार बेसहारा हो जाते हैं।
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं. व्हाट्सएप ग्रुप व टेलीग्राम एप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें. Google News पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें)