हर घर नल जल योजना में गड़बड़ी के विरोध में ग्रामीणों ने की वाटर शेड में तालाबंदी

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। मदनपुर प्रखंड के बनियां पंचायत के हाजीपुर गांव में मुख्यमंत्री पेयजल निश्चय योजना के तहत लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु वाटर शेड बनाया जा चुका हैं। वाटर शेड पर 1000 लीटर कर सिंटेक्स भी लगाया जा चुका हैं, लेकिन ठेकेदार द्वारा इसके संचालन एवं रखरखाव में भारी अनियमितता बरती जा रही हैं। इसी से त्रस्त होकर ग्रामीणों ने शुक्रवार को वाटर शेड मंे ताला जड़कर कुव्यवस्था के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। ग्रामीण रामसूचित यादव, राजेश्वर यादव, विक्रम कुमार, जगदीश यादव, राजेश विश्वकर्मा, दर्शन यादव, नितेश कुमार ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति के लिए नल जल योजना का काम करीब-करीब पूरा करा लिया गया हैं लेकिन पिछले डेढ़ साल से कार्य निर्माणाधीन हैं और ठेकेदार(संवेदक) द्वारा काफी अनियमितता बरती जा रही हैं। शिकायत करने पर घमकी भरे लहजे में कहता हैं कि यदि हम इस काम को छोड़ देंगे तो कोई पूरा नहीं करेगा। इस कार्य में जगह-जगह गड्ढ़े खोद कर काफी दिनों से छोड़ दिए गए हैं। बढई़ टोला से होकर गांव में जाने वाला रास्ता अत्यधिक गड्ढ़ा होने कारण भयावह हो गया हैं। वहां पानी जमा हो गया हैं। खोदे गए गड्ढ़ों में पाइप बिछाया जाना बाकी हैं। ग्रामीणों ने बताया कि लालदेव यादव और सुरेन्द्र यादव के मकान से सटे जो रास्ता तरवा आहर तक जाता है, वह बड़ी परेशानी का सबब बना हुआ हैं। इसके अलावा भी अन्य रास्तों में आवागमन को लेकर काफी परेशानियां हो रही हैं। कार्य को अबतक पूरा हो जाना चाहिए था लेकिन निर्माण कार्य पूरा करने के बजाय ठेकेदार द्वारा लीपापोती की जा रही हैं। इसकी शिकायत लोक शिकायत निवारण में करेंगे और जबतक विभाग नल-जल के निर्माणाधीन कार्य को पूरा नहीं किया जाएगा, तबतक वाटर शेड में ताला बंद रहेगा।