पटना(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। जम्मू में शहीद हुए बिहार के बेगूसराय के बेटे लेफ्टिनेंट ऋषि रंजन का पार्थिव शरीर तिरंगे से लपटा हुआ रविवार की रात पटना एयरपोर्ट पहुंचा। शहीद ऋषि के परिवारजनों के साथ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय सहित सेना और पुलिस पदाधिकारियों ने पटना एयरपोर्ट पर श्रधांजलि दी।
एयरपोर्ट पर दिवंगत शहीद लेफ्टिनेंट ऋषि रंजन को गार्ड ऑफ ऑनर देने के बाद सड़क मार्ग से देर रात शहीद का पार्थिव शरीर बेगुसराय स्थित उनके निवास पर लाया गया।
सोमवार की सुबह 7 बजे बेगुसराय के GD colege परिसर में उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। सिमरिया गंगा घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ कल होगा अंतिम संस्कार होगा। पटना से बेगूसराय के लिए सड़क मार्ग से वीर शहीद लेफ्टिनेंट ऋषि रंजन का पार्थिव रवाना हुआ।
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं. व्हाट्सएप ग्रुप व टेलीग्राम एप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें. Google News पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें)