आइबी मिनिस्ट्री के फील्ड आउटरीच ब्यूरो ने औरंगाबाद में चलाया क्लीन इंडिया कैंपेन

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के फील्ड आउटरीच ब्यूरो की गया इकाई के तत्वावधान में शनिवार को औरंगाबाद शहर में समाहरणालय से रमेश चौक तक क्लीन इंडिया कैंपेन तथा स्वच्छता श्रमदान का आयोजन किया गया। कैंपेन में नेहरू युवा केंद्र तथा स्काउट एवं गाइड के बच्चों ने भी योगदान दिया।

कैंपेन में शामिल युवा

बच्चों द्वारा साफ सफाई तथा सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को रोकने को लेकर चलाए जा रहे कार्यक्रम को देखकर स्थानीय नागरिक प्रेरित होते दिखे। इस दौरान बच्चों ने करीब 48 किलो कचरा का उठाव कर उसका उचित स्थान पर विनष्टिकरण किया। इस मौके पर नेहरू युवा केंद्र के युवा समन्वयक हेमंत मथुरिया तथा स्काउट एवं गाइड के राज्य सचिव श्रीनिवास कुमार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी बुलंद इकबाल के अलावा नवीन कुमार आयुष, मो. रुस्तम आलम आदि ने स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम में योगदान दिया।

क्लीन इंडिया कैंपेन के पूर्व स्काउट एंड गाइड के बच्चों तथा स्कूली छात्रों को स्वच्छता एवं साफ-सफाई अपनाने को लेकर शपथ दिलाई गई। साथ ही केंद्रीय विद्यालय तथा औरंगाबाद के अनुग्रह मध्य विद्यालय में राष्ट्रीय एकता पर आधारित पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विजयी प्रतिभागियों को रविवार को होने वाले मुख्य कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा।

मुख्य कार्यक्रम का आयोजन केंद्रीय विद्यालय, बभंडी में किया गया है। फील्ड आउटरीच ब्यूरो, गया की ओर से रविवार को राष्ट्रीय एकता दिवस पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया है, जो महाराणा प्रताप चौक से आरंभ होकर सरदार बल्लभभाई पटेल स्मृति भवन तक जाएगा। रन फॉर यूनिटी को सदर अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस दिन केंद्रीय विद्यालय में सेमिनार तथा प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है जिसके मुख्य अतिथि औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह होंगे। कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं. व्हाट्सएप ग्रुप व टेलीग्राम एप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें. Google News पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें)