वर्ल्ड एक्सपो-2021 में औरंगाबाद से दो प्रतिभागी चयन हेतु स्क्रीनिंग संपन्न

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। भारत सरकार के नीति आयोग,  योजना विकास विभाग, बिहार के प्रधान सचिव  औरंगाबाद के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल के निर्देश पर औरंगाबाद जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह की अध्यक्षता में वर्ल्ड एक्सपो 2021 हेतु औरंगाबाद जिला से 2 प्रतिभागियों के चयन करने के क्रम में गुरुवार को जिला स्तरीय स्क्रीनिंग जांच परीक्षा का आयोजन जिला परिषद सभागार में किया गया।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक डॉ. निरंजय कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त औरंगाबाद के द्वारा प्राप्त आदेश के आलोक में औरंगाबाद जिला के सभी सरकारी माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं महाविद्यालय में मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को इस जांच परीक्षा में शामिल कराने का निर्देश प्राप्त था। इसी आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा जिले के सभी माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय तथा महाविद्यालय में प्रतिभागियों को शामिल कराने हेतु निर्देश निर्गत किए गए थे। इसी क्रम में यह प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस जिला स्तरीय जांच परीक्षा में जिला के 85 माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय के 108 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया । संयोजक डॉ निरंजय ने बताया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी औरंगाबाद के द्वारा निर्णायक मंडल एवं सफल आयोजन हेतु एक उप समिति का गठन भी किया गया था। इस उप समिति के अध्यक्ष दीपक कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा एवं सदस्य के रूप में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ओबरा चांदनी कुमारी तथा डॉ राकेश कुमार शिक्षक, वंदना सिंह शिक्षक,  नंदनी कुमारी शिक्षक को मनोनीत किया गया है।

इस परीक्षा में वस्तुनिष्ठ एवं लघु परीक्षा के आधार पर प्रथम 10 प्रतिभागियों को चयनित किया जाएगा। इसके उपरांत साक्षात्कार के आधार पर 2 प्रतिभागियों को चयनित किया जाएगा। इसके उपरांत जिला पदाधिकारी औरंगाबाद के माध्यम से 2 प्रतिभागियों की सूची पूर्ण विवरण के साथ नीति आयोग भारत सरकार को समर्पित किया जाएगा। 

कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना अमीन सिंह, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा दीपक कुमार, नीति आयोग के साधन सेवी राकेश कुमार, सर्व शिक्षा अभियान के यासीन खान जयप्रकाश कुमार तौकीर हुसैन प्रमोद कुमार तिवारी संजय बैठा, आशुतोष कुमार, आदित्य कुमार एवं अन्य कर्मियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं. व्हाट्सएप ग्रुप व टेलीग्राम एप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें. Google News पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें)