औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। बिहार त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2021 के चाौथे चरण में रफीगंज प्रखंड में के जिला परिषद की 03, मुखिया के 23, सरपंच के 23, पंचायत समिति सदस्य के 33, वार्ड सदस्य के 327, पंच के 327 पदों के लिए हुए मतदान के बाद मतों की गिनती शुक्रवार 22 अक्टूबर को शहर के सच्चिदानंद सिंहा काॅलेज स्थित मतगणना केंद्र में होगी।
मतगणना से मुखिया पद के 238, पंचायत समिति सदस्य के 261, सरपंच के 160, वार्ड सदस्य के 1596 एवं पंच पद के 638 सहित कुल 2893 प्रत्याशियों की चुनावी किस्मत के नतीजे सामने आएंगे। उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने बताया कि मतगणना की सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है।
सबसे पहले पौथु, इसके बाद इटार, लट्टा, बौर, भेटनियां, पोगर, कजपा, कोटवारा, भदवां, बलिगांव, भदुकीकला, ढ़ोसिला, चरकावां, केराप, सिहुली, चाौबड़, गोरडीहा, लोहरा, चेंव, बलार, दुग्गुल, अरथुआ एवं बघौरा पंचायत की मतगणना क्रमानुसार होगी। जिलाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त ने भी मतगणना केंद्र का निरीक्षण कर मतगणना की तैयारी का जायजा लिया है। मतगाणना सुबह आठ बजे से आरंभ होगी।