- फ्लिपकार्ट, मिंत्रा, मेकमायट्रिप और अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म तथा ऑफलाइन पार्टनर शॉप पर खरीदारी के लिए होम क्रेडिट उज्ज्वल (ईएमआई) कार्ड के साथ आसान फाइनेंसिंग का किया एलान
- 100 से ज्यादा पार्टनर वेबसाइट और अन्य पार्टनर शॉप पर होम क्रेडिट उज्ज्वल (ईएमआई) कार्ड के साथ खरीदारी पर आकर्षक ऑफर एवं कैशबैक पर फोकस करते हुए देशव्यापी कैंपेन शुरू किया
नई दिल्ली(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो) । यूरोप एवं एशिया में परिचालन कर रही एवं भारत में वित्तीय समावेशन को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध अंतरराष्ट्रीय कंज्यूमर फाइनेंस प्रदाता होम क्रेडिट की भारतीय इकाई होम क्रेडिट इंडिया ने अपना फेस्टिव कैंपेन ‘#उज्ज्वल करो फेस्टिवल’ लॉन्च किया है। त्योहारी सीजन के दौरान लॉन्च किए गए इस कैंपेन को अपने प्रियजनों के लिए शॉपिंग को आसान और किफायती बनाते हुए हर उपभोक्ता के लिए त्योहारों को रोशन करने की अवधारणा के साथ तैयार किया गया है। ग्राहक अब फ्लिपकार्ट, मिंत्रा, मेकमायट्रिप, टाइटन और 100 से ज्यादा अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर होम क्रेडिट उज्ज्वल (ईएमआई) कार्ड की मदद से आसान ईएमआई पर अपना पसंदीदा प्रोडक्ट खरीद सकेंगे और अपनी खरीद पर कैशबैक भी पाएंगे। उन्हें होम क्रेडिट के पार्टनर स्टोर्स पर खरीदारी करते समय भी अच्छे ऑफर्स का लाभ मिलेगा।कोरोना के दो साल बिताकर अब तक देश के तौर पर हम कोरोना के प्रतिबंधों से मुक्ति की ओर बढ़ रहे हैं। होम क्रेडिट का उज्ज्वल करो फेस्टिवल कैंपेन परिवार एवं उनकी इच्छाओं को केंद्र में रखकर तैयार किया गया है, क्योंकि सबको एक-दूसरे से जोड़ना ही त्योहारों का असली जादू है। कैंपेन के नाम का अर्थ ही है कि अपने त्योहारों को रोशन करें। उज्ज्वल शब्द समृद्धि का प्रतीक है। इस कैंपेन में होम क्रेडिट के उज्ज्वल (ईएमआई) कार्ड के लाभ लेने के बाद परिवार के सदस्यों की खुशी को प्रदर्शित किया गया है।ग्राहकों की भावनाओं को बढ़ाते हुए और आगामी त्योहारी सीजन के उत्साह के साथ कैंपेन होम क्रेडिट के उज्ज्वल (ईएमआई) कार्ड के फायदों को दिखाता है, जो त्योहारों के आनंद को बढ़ाने वाले ऑफर देता है। इस कैंपेन के तहत कंज्यूमर ड्यूरेबल्स के अलावा फैशन, ट्रैवल, आभूषण आदि अन्य प्रोडक्ट कैटेगरी में भी ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यमों से खरीदारी पर फाइनेंसिंग का विकल्प दिया गया है।
इस त्योहारी कैंपेन पर होम क्रेडिट इंडिया के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर विवेक कुमार सिन्हा ने कहा-‘हमने पिछले दो साल में ग्राहकों की खरीदारी से जुड़ी आदतों में व्यापक बदलाव देखा है। हमें भरोसा है कि उज्ज्वल करो फेस्टिवल कैंपेन ग्राहकों को परिवार के हर सदस्य की इच्छाओं और चाहतों को पूरा करने में सक्षम बनाएगा। विभिन्न प्रोडक्ट वैरिएंट पर ऑनलाइन व ऑफलाइन प्लेटफॉर्म के जरिये बेस्ट डील तक पहुंच सुनिश्चित करते हुए वित्तीय जरूरतों के पूरा कर ग्राहकों के चेहरे पर खुशी लाने की सोच के साथ तैयार इस कैंपेन के जरिये हमें इस त्योहारी सीजन में हर ग्राहक के जीवन में कुछ अतिरिक्त खुशी लाने की उम्मीद है।’ यह कैंपेन फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया पर होम क्रेडिट के चैनल और डिज्नी हॉटस्टार, डेलीहंट, एमएक्स प्लेयर, सोनीलिव जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लाइव है, जो ग्राहकों को जीवन के प्रति आशावाद के लिए प्रेरित करता है। दीवाली को खास बनाने के लक्ष्य के साथ इस कैंपेन में कुछ ऐसे पलों को अनूठे तरीके से दिखाया गया है, जिनका हर व्यक्ति आनंद लेता है और लेना चाहता है। इसे पब्लिसिस कम्युनिकेशन ने तैयार किया है, जिसका लक्ष्य विशेष फेस्टिव ऑफर्स और ग्राहकों के अनुकूल फाइनेंस स्कीम के बारे में बताना है।
कैंपेन वीडियो लिंक :#UjjwalKaroFestival
होम क्रेडिट इंडिया के बारे में : होम क्रेडिट इंडिया फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड यूरोप और एशिया के देशों में परिचालन कर रही अंतरराष्ट्रीय कंज्यूमर फाइनेंस प्रदाता होम क्रेडिट की स्थानीय शाखा है, जो भारत में वित्तीय समावेशन बढ़ाने की प्रतिबद्धता के साथ संचालित हो रही है। आसान, पारदर्शी और सबकी पहुंच में आने वाले वित्तीय समाधानों के जरिये क्रेडिट की पहुंच बढ़ाने और वित्तीय समावेशन बढ़ाने के लिए कंपनी प्रतिबद्ध है। होम क्रेडिट इंडिया के पास 7,000 से ज्यादा कर्मचारियों की टीम है और 2012 में शुरुआत के समय से ही कंपनी लगातार अपने परिचालन में विस्तार कर रही है। इस समय भारत के 625 से ज्यादा शहरों में कंपनी परिचालन कर रही है। कंपनी के पास करीब 53,000 पॉइंट ऑफ सेल (पीओएस) का मजबूत नेटवर्क है और इसका ग्राहक आधार करीब 1.32 करोड़ तक पहुंच चुका है। अहम बाजारों में देशभर में विस्तार, शानदार ग्राहक अनुभव के साथ विविधिकृत व इनोवेटिव प्रोडक्ट के जरिये कंपनी ने यह ग्राहक आधार बनाने में सफलता हासिल की है।
ज्यादा जानकारी के लिए विजिट करें : www.homecredit.co.in और संपर्क करें :
होम क्रेडिट फाइनेंस | फर्स्ट पार्टनर्स |
क्षितिजा शर्मा +91 9871630164 kshitija.sharma@homecredit.co.in | कनिका बंसल +91-9899574833 kanika.b@firstpartners.in |