अति नक्सल प्रभावित नवीनगर, रफीगंज व कुटुम्बा में तीन बजे ही खत्म हो गया मतदान

अति नक्सल प्रभावित रफीगंज में एक बूथ पर महिला वोटरों की भीड़

औरंगाबाद/रफीगंज(लाइव इंडिया न्यूज़ 18)। औरंगाबाद जिले के अति संवेदनशील इलाके नवीनगर, रफीगंज और कुटुम्बा विधानसभा क्षेत्र में दोपहर तीन बजे ही मतदान समाप्त हो गया। ये इलाके अति नक्सल प्रभावित है। इस कारण निर्वाचन आयोग ने इन इलाकों के लिए मतदान की अवधि तीन बजे तक ही निर्धारित कर रखी थी। इन तीनों इलाके में तय समय पर मतदान खत्म हो गया। मतदान के दौरान पूरे इलाके में कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। मतदाताओं ने उत्साह के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान नवीनगर में 52 प्रतिशत, रफीगंज में 50 एवं कुटुम्बा में 52 प्रतिशत मतदान होने की सूचना है। रफीगंज संवाददाता के अनुसार रफीगंज के इलाके में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ। रफीगंज प्रखंड के भदवा, कजपा, बलिगांव, पौथू, गोरडीहा, कासमा, अरथुआ, केराप, भेटनियां, बौर, भदुकीकला, ढोसिला, चरकावा के साथ अन्य पंचायतों में प्रसाशन की निगरानी में बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ। लोगों ने काफी उत्साह के साथ मतदान किया।