औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज़ 18)। औरंगाबाद में नक्सलियों ने दहशत फैलाकर चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश तो जरूर की लेकिन सुरक्षा बलों ने समय रहते नक्सलियों की इस मंशा को नाकाम कर दिया। पहली सूचना मदनपुर थाना क्षेत्र के प्रेमनगर रोड से आयी, जहां सुरक्षा बलों ने स्थल जांच के बाद पाया कि वहां महज एक इलेक्ट्रिक वायर था जिसे जमीन में दबा दिया गया था। वही दूसरी सूचना इसी थाना क्षेत्र के दलेल बिगहा से आयी जहां जांच के बाद लाल कपड़े में कद्दू का एक टुकड़ा छुपाकर रखा गया था ताकि देखने बम रखा होने का लोगो को एहसास हो सके। एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि नक्सलियों की दहशत फैलाने की इन कायरतापूर्ण कार्रवाई का खुलासा हो चुका है लेकिन भयमुक्त वातावरण में मतदान कराना जिला प्रशासन का जो दायित्व है उसका निर्वहन हर हाल में किया जायेगा। वही देव के ढिबरा थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ की 153वीं बटालियन ने मतदान आरंभ होने से कुछ घंटे पूर्व बालूगंज-बरंडा रोड में एक पुल के नीचे लगा 2 आइईडी बम को बम बरामद कर नक्सलियों के नापाक मंसूबो को ध्वस्त कर दिया। माना जा रह है कि बिहार विधानसभा चुनाव में अर्द्धसैनिक बलों को निशाना बनाने के उद्देश्य से ही प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी द्वारा यह बम प्लांट किया गया था, जिसकी भनक सीआरपीएफ के भलुआही कैम्प को लग गई। भनक लगने पर सीआरपीएफ ने एरिया का सत्यापन कर सर्च अभियान चलाया और पुल के नीचे लगे दो जिंदा केन आइईडी बम को जब्त कर डिफ्यूज किया।