रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रफीगंज रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की सुबह आनंद विहार झारखंड एक्सप्रेस पहुंचते ही भारत माता की जय, वीर शहीद अमर रहे आंती के लाल वीर शहिद रंजन कुमार अमर रहे, वंदे मातरम, भारत माता की जय के जयकारों के साथ से पूरा रफीगंज रेलवे स्टेशन परिसर गूंज उठा।
गया जिला के कोंच प्रखंड के आंती थाना क्षेत्र के आंती गांव के कमलेश चंद्रवंशी के छोटे पुत्र रंजन कुमार चंद्रवंशी त्च्ैथ् के कॉन्स्टेबल पद पर आनंद विहार दिल्ली में पदस्थापित थे। आर्मी से रिटायर कैप्टन अमरेश सिंह एवं बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ उपाध्यक्ष संजय कुमार सैनिक ने बताया कि रंजन कुमार चंद्रवंशी आनंद विहार दिल्ली में पदस्थापित थे,जो बुधवार की रात्रि में आनंद विहार में अपने साथी के साथ पेट्रोलिंग में तैनात थे ।
इसी क्रम में अप डाउन दोनों साइड से ट्रेन आ रही थी। अपने साथी को बचाने के क्रम में शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए हैं। जिससे दोनों की मृत्यु हो गई ।इनके साथी पंजाब के रहने वाले थे। शहीद रंजन कुमार चंद्रवंशी चार भाई थे। रंजन सबसे छोटे भाई हैं। शहीद की पार्थिव शरीर रफीगंज पहुंचने की सूचना मिलते ही रफीगंज स्टेशन पर समाजसेवी, आरपीएफ, रेलवे कर्मी एवं स्थानीय ने नम आंखों के साथ माल्यार्पण कर विदाई दी। रफीगंज से शहीद की पार्थिव शरीर उनके परिजन एवं और आरपीएसएफ के जवानों द्वारा पैतृक गांव आंती ले जाया गया।