सुनियोजित व योजनाबद्ध तरीके से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल की गयी इवीएम की वोटिंग तस्वीरें

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज़ 18)। बिहार विधानसभा चुनाव-2020 के प्रथम चरण में औरंगाबाद जिले में इस बार सोशल मीडिया पर एक नया ट्रेंड चला। लोगो खासकर प्रत्याशियों के कट्टर किस्म के समर्थकों ने अपने उम्मीदवार के पक्ष में वोट करने के बाद इवीएम मशीन का फोटो खींचकर उसे सोशल मीडिया पर जमकर वायरल किया हैं। इससे मतदान की गोपनीयता भंग हुई हैं। जिन प्रत्याशियों को वोट देने के बाद इवीएम की तस्वीर वायरल कर मतदान की गोपनीयता को भंग किया गया है, उनमें ओबरा विधानसभा क्षेत्र से लोजपा के प्रत्याशी प्रकाश चंद्रा, औरंगाबाद से भाजपा के प्रत्याशी रामाधार सिंह, कुटुम्बा से हमसे के प्रत्याशी श्रवण भुईंयां, नवीनगर से राजद के विजय कुमार सिंह उर्फ डबल्यू सिंह एवं निर्दलीय अनुज कुमार सिंह शामिल है। दरअसल यह सब उम्मीदवारों के समर्थकों ने उत्साह के अतिरेक में नही किया है, बल्कि यह सब सुनियोजित और योजनाबद्ध तरीके से किया गया है ताकि सोशल मीडिया के माध्यम से वोटरो को यह बताया जा सके कि संबंधित विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग का यही ट्रेंड चल रहा है और वोटर इससे प्रभावित होकर उसी उम्मीदवार को वोट कर सके। ऐसा किये जाने से न केवल मतदान की गोपनीयता भंग हुई है बल्कि चुनाव प्रचार समाप्त होने के बावजूद इस माध्यम से वोटिंग के दिन भी परोक्ष रूप से चुनाव प्रचाार किया गया हैं। ऐसे में देखना यह होगा कि निर्वाचन आयोग और जिला निर्वाचन पदाधिकारी के स्तर से ऐसे उम्मीदवारों के खिलाफ किस हद तक दंडात्मक कार्रवाई की जाती है।