पंचायत चुनाव के तीसरें चरण में बारूण प्रखंड के 228 बूथों पर मतदान शांतिपूर्ण, 62 प्रतिशत वोटरो ने कर दिया 16 पंचायतों के विभिन्न पदो के 362 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। बिहार पंचायत आम निर्वाचन-2021 के तीसरे चरण में औरंगाबाद जिले के बारूण प्रखंड में 228 बूथों पर 15 पंचायतों के त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के विभिन्न पदों का चुनाव लड़ रहे 362 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला शुक्रवार को मतदाताओं ने इवीएम और बैलेट बॉक्स में कैद कर दिया।

अब किसके सिर पर जीत का ताज होगा और कौन बेताज, इसका खुलासा 10 अक्टूबर को औरंगाबाद शहर के किशोरी सिंहा महिला कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र में होनेवाली मतगणना से होगा।

मतदान में कुल 62 प्रतिशत वोटरो ने भागीदारी निभाई।

इस दौरान बारुण प्रखंड के सभी 228 बूथों पर सुरक्षा के चाक चौबंद प्रबंध दिखे।

इन बूथों पर सुबह के 07 बजे से दोपहर के 03:00 बजे तक शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ।

मतदान के दौरान कही से भी किसी अप्रिय घटना का समाचार नही है।

मतदान को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में 16 जोनल, 8 सुपर जोनल, 64 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 127 पीसीसीपी लगे।

इससे पहले के दो चरणों मे सम्पन्न हुए मतदान में ईवीएम की गड़बड़ी को देखते हुए जिला प्रशासन ने बारुण में 44 मास्टर ट्रेनरों को लगाया लेकिन कही से इवीएम खराब होने की सूचना नही आई।

सभी बूथों पर दोपहर के तीन बजे तक मतदाता कतार में खड़े होकर मतदान करते नजर आए।

इस दौरान प्रखंड के एक लाख 31 हजार 788 मतदाताओं में से 62 प्रतिशत मतदाताओं ने वोटिंग की।