पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की मतगणना जारी, नबीनगर के तीन पंचायत समिति सदस्य पदों के परिणाम घोषित, शेष की मतगणना जारी, जाने-कौन कहां से जीता

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। बिहार पंचायत आम निर्वाचन-2021 के दूसरे चरण की मतगणना औरंगाबाद शहर के सच्चिदानंद सिंहा कॉलेज में शुक्रवार को निर्धारित समय से आरंभ होने के बाद से जारी है।

नबीनगर प्रखंड के 25 पंचायतों के मुखिया, ग्राम पंचायत सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, पंच, सरपंच एवं जिला पार्षद पद के चुनाव परिणाम के लिए मतगणना हो रही है। पंचायत समिति सदस्य पद के तीन परिणाम अबतक घोषित किए गये है। शेष के लिए मतगणना जारी है।

घोषित परिणाम के अनुसार नबीनगर प्रखंड के पंचायत समिति सदस्य पद के लिए प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-01की विजेता- पुनीता देवी-1454 मत मिले जबकि उप विजेता शीलम कुमारी को 1406 मत मिले है। वही प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-02 की विजेता चित्रा कुमारी को 1418 मत मिले जबकि उप विजेता रीता देवी को 798 मत मिले है। इसी प्रकार प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-04 की विजेता पिंकी देवी को 731 मत मिले जबकि उप विजेता रंजू देवी को 477 मत मिले है। मतगणना जारी है। अपडेट के लिए देखते रहे www.liveindianews18.in