पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की मतगणना जारी, पांचवां परिणाम नबीनगर के सिमरी धमनी से आया, शर्मिला गौतम मुखिया बनी

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। बिहार पंचायत आम निर्वाचन-2021 के दूसरे चरण की मतगणना औरंगाबाद शहर के सच्चिदानंद सिंहा कॉलेज में शुक्रवार को निर्धारित समय से आरंभ होने के बाद से जारी है।

नबीनगर प्रखंड के 25 पंचायतों के मुखिया, ग्राम पंचायत सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, पंच, सरपंच एवं जिला पार्षद पद के चुनाव परिणाम के लिए मतगणना हो रही है।

मुखिया पद का पांचवां परिणाम सिमरी धमनी पंचायत का आया है, जहां शार्मिला गौतम चुनाव जीत कर मुखिया बन गई है। शर्मिला गौतम को 2317 वोट मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी पूर्व मुखिया कौशल्या देवी को 1755 वोट मिले। मतगणना जारी है। अपडेट के लिए देखते रहे www.liveindianews18.in