औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के हो रहे चुनाव में रफीगंज प्रखंड के चेंव पंचायत में पंचायत समिति सदस्य पद की उम्मीदवार सुनैना देवी पर वोटरो की नैैैना टिकी है।
वह पंचायत में स्थापित राजनीति के धुरंधरों को चुनौती दे रही है। उनके पति रामयंद्र प्रसाद ने उनके चुनाव प्रचार की कमान संभाल रखी है।
पति के साथ उम्मीदवार सुनैना देवी भी एक कुशल महिला नेत्री की भांति राजनीतिक लटको झटको का इस्तेमाल कर रही है। वे वोटरो से दिल खोल कर मिल रही है। हाथ जोड़कर वोट मांग रही है।
साथ ही अपनी उम्र की महिला वोटरो के गले लगकर भी वोट मांग रही है। उनके अंदाज के वोटर भी कायल है।
उनका दावा है कि इस बार अन्य प्रत्याशियों को मुंह की खानी होगी और चुनाव वे ही जीतेंगी।
बहरहाल जैसे जैसे मतदान की तारीखे नजदीक आती जा रही है। वैसे वैसे चुनावी राजनीति का तापमान बढ़ता जा रहा है।
ऐसे में चुनावी तापमान की आग किस उम्मीदवार की चुनावी खीर को पूरी तरह पका देगी और किसकी किसकी खीर कच्ची या अधपकी रह जाएगी, इसका पता तो चुनाव परिणाम से ही चलेगा लेकिन कयासो का दौर अभी जारी है।