औरंगाबाद : पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान नौगढ़ पंचायत में फायरिंग, पहुंचे डीएम-एसपी

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान आज सुबह से कई बूथों पर शांतिपूर्ण रूप से जारी है। बड़ी संख्या में मतदाता बूथों पर नजर आ रहे हैं। सुरक्षा को लेकर बूथों पर प्रशासन के द्वारा पुख्ता प्रबंध किये गए हैं। इस बीच औरंगाबाद सदर प्रखंड के नौगढ़ पंचायत के बिसैनी गांव में एक मुखिया प्रत्याशी के पति द्वारा फायरिंग करने का मामला सामने आया है।

नौगढ़ पंचायत के बिसैनी गांव पहुंचे डीएम सौरभ जोरेवाल व एसपी।
नौगढ़ पंचायत के बिसैनी गांव पहुंचे डीएम सौरभ जोरेवाल व एसपी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ लोगों ने बूथ को चारों तरफ से घेर लिया था। महिला पुलिस द्वारा मना करने के बाद प्रत्याशी द्वारा धमकी दिया जा रही थी, इसी बीच रोड़ेबाजी हुई और पुलिस द्वारा हवाई फायरिंग किया गया है। इस मामले की जांच एसपी कर रहे है। इधर घटना के बाद पुलिस कैम्प कर रही हैं। वहीं घटना की सूचना मिलते हीं डीएम सौरभ जोरेवाल व डीडीसी अंशुल कुमार मौके पर पहुंचे। दोनों अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं. व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें. Google News पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें)