औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। बिहार पंचायत आम निर्वाचन-2021 के तीसरे चरण में औरंगाबाद जिले में बारूण प्रखंड के त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के विभिन्न पदों के लिए जारी नामांकन के पांचवें दिन मंगलवार को भी नामजदगी का सिलसिला जारी रहा।
हालांकि नामांकन स्थल प्रखंड कार्यालय के आसपास के इलाके में शासन-प्रशासन द्वारा थोड़ी सख्ती बरते जाने के कारण समर्थकों के शोर शराबें में कमी रही।
वैसे नामांकन स्थल से करीब आधा किलोमीटर दूर जाने के बाद समर्थकों ने उत्साह दिखाने में कमी की भरपाई कर दी और जमकर नारे भी लगाये।
प्रत्याशियों ने समर्थको के साथ जुलूस की शक्ल में बारूण प्रखंड कार्यालय आकर विभिन्न पदो के लिए नामांकन दाखिल किया।
नामजदगी का पर्चा दाखिल करने वाले प्रमुख उम्मीदवारों में बड्डी खुर्द पंचायत से मुखिया पद के लिए निर्मला देवी,
कंचनपुर से अमित कुमार, दुधार से सिद्धनाथ प्रसाद उर्फ सिद्धेश्वर मेहता,
कोचाढ़ से पंचायत समिति सदस्य पद के लिए क्षेत्र संख्या-18 की निवर्तमान सदस्या बेबी खातून, गोठौली से क्षेत्र संख्या-5 पश्चिमी के लिए सुशील कुमार,
गौठौली के वार्ड-11 से ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए रघुवर राम एवं जनकोप पंचायत के वार्ड-10 से पंचायत सदस्य पद के लिए पूजा कुमारी
समेत विभिन्न पंचायतों से पंचायत सदस्य, मुखिया, ग्राम कचहरी के पंच, सरपंच तथा पंचायत समिति सदस्य पद के लिए दर्जनों प्रत्याशियों ने उम्मीदवारी का पर्चा दाखिल किया।