बेगूसराय के शाम्हो में टीम कन्हैया ने किया स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

बेगूसराय(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। बेगूसराय जिले के शाम्हो प्रखंड के बिजुलिया पंचायत भवन में टीम कन्हैया द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन बुधवार को किया है। ज्ञात हो कि पिछले एक महीने से शाम्हो का पूरा इलाका जलमग्न था। धीरे धीरे पानी सूखने के बाद कई बीमारी उत्पन्न हो गया है जिसको देखते हुए टीम कन्हैया द्वारा कन्हैया कुमार को जानकारी दी गई।

आज कन्हैया कुमार के आग्रह पर डॉ. गौतम कुमार (MBBS फिजिसियन) एवं डॉ ममता कुमारी ( MBBS स्त्री रोग विशेषज्ञ) ने स्वास्थ्य शिविर में अहम भूमिका निभाते हुए उन्होंने पूरे दिन में लगभग सैकड़ों मरीजों कि जांच उपरांत मुफ्त में दवाई दिया गया।

शाम्हो में टीम कन्हैया का नेतृत्व कर रहे सुमन कुमार ने बताया कि जब से बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हुई है टीम कन्हैया लगातार लोग की देखरेख में लगी है। बाढ़ के शुरुआती दिनों से ही कन्हैया कुमार के द्वारा उपलब्ध कराए गए राहत सामग्री का वितरण किया गया। आज से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। आने वाले दिनों में भी जहां जरूरत होगी वहां यह कैम्प लगाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि जब चुनाव जीत कर जाने वाले सभी प्रतिनिधि गायब हैं। वहीं कन्हैया कुमार और उनकी पूरी टीम लोगों के बीच मुस्तैदी से काम कर रही है। मौके पर टीम कन्हैया के जयंत कुमार, साकेत कुमार, विवेक कुमार, सूरज कुमार, दुलारचन यादव, मनोज कुमार, जवाहर कुमार, चंदन कुमार, चंदन वर्मा, अनिल राय, हिमांशू कुमार आदि उपस्थित थे।

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं. व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें. Google News पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें)