Patna (Liveindianews18)। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से0) के प्रदेश अध्यक्ष बीएल वैश्यन्त्री ने पार्टी संगठन का विस्तार करते हुए वरुणेश विजय को सवर्ण प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया है। यह जानकारी पार्टी के मीडिया प्रभारी सह प्रदेश प्रवक्ता अमरेंद्र त्रिपाठी ने दी।
सवर्ण प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर वरुणेश विजय ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी एवं बिहार सरकार में मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस विश्वास के सच-सच नेतृत्व द्वारा मुझे यह महत्वपूर्ण जवाबदेही सौंपी गई है जल्द ही हम सवर्ण प्रकोष्ठ का प्रदेश कमेटी का गठन हमारी पहली प्राथमिकता होगी। मांझी जी के विचारों को स्वर्ण समाज के हर व्यक्ति तक उनके विचारों को पहुंचाएंगे।
सवर्ण समाज के लोगों को यह बताने का काम करेंगे कि पूर्व मुख्यमंत्री हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी हर समाज के साथ-साथ सवर्ण समाज के गरीबों का विकास चाहते हैं ।
हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ दानिश रिजवान, प्रदेश उपाध्यक्ष रत्नेश पटेल, चन्द्र भूषण कुशवाहा, प्रदेश प्रवक्ता विजय यादव, रामविलास प्रसाद, रमेश प्रसाद सिंह उर्फ राणा, सदस्यता प्रभारी अनिल रजक, कोषाध्यक्ष रघुवीर मोची, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष गीता पासवान, मो सरफुद्दीन, मो तनविर उर रहमान, आशुतोष राणा उर्फ रितेश राणा, पिन्टू रजक, बसंत कुमार गुप्ता, द्वारिका पासवान, आदि हम पार्टी नेताओ ने वरुणेश विजय को सवर्ण प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर बधाई दी है।