डीडीसी व एसपी ने की नबीनगर में पंचायत चुनाव की तैयारी की समीक्षा

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के उप विकास आयुक्त अंशुल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा ने आसन्न पंचायत आम निर्वाचन-2021 के मद्देनजर नबीनगर प्रखंड के बहुद्देशीय सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की।

बैठक में बीडीओ, सीओ एवं एसएचओ को संयुक्त रूप से नबीनगर प्रखंड अंतर्गत मतदान केंद्रों पर आवश्यक आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता हेतु भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया गया। साथ ही प्रखंड स्तरीय सभी कोषांग की समीक्षा की गई एवं प्रखंड स्तरीय कर्मियों को पंचायत निर्वाचन के नियम कानूनों से अवगत होने एवं सजग रहने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त पद वार नॉमिनेशन प्लान, क्लस्टर सेंटर का चयन, कम्युनिकेशन प्लान, नक्सल बूथ की सूची, पोलिंग पार्टी, पीसीसीपी डिस्पेच सेंटर इत्यादि बिंदुओं पर भी समीक्षा की गई। इसके अतिरिक्त रूट चार्ट की समीक्षा की गई।

पुलिस अधीक्षक द्वारा नबीनगर क्षेत्र अंतर्गत सभी थानाध्यक्ष को पंचायत चुनाव के मद्देनजर सभी आवश्यक निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। सभी थाना प्रभारी को एरिया डॉमिनेशन की कार्रवाई में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। बैठक में बताया गया कि 15 दिनों के पश्चात पुनः प्रखंड स्तरीय बैठक की जायेगी एवं की गई कार्रवाई की पुनः समीक्षा की जायेगी। बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश कुमार सिन्हा, सदर अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल, प्रखंड विकास पदाधिकारी नबीनगर, अंचल अधिकारी नबीनगर एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।