एसबीआई का वित्तीय साक्षरता शिविर संपन्न

रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रफीगंज प्रखंड के बहादुरपुर गांव में भारतीय स्टेट बैंक द्वारा वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। लगाई गई, शिविर का उद्घाटन डायरेक्टर वित्तीय साक्षरता शिविर, पटना रणधीर कुमार सिन्हा, सहायक महाप्रबंधक वित्तीय समावेशन एसबीआई अंचल गया मेवा आनंद, क्षेत्रीय प्रबंधक आरबीओ औरंगाबाद रवि भूषण दयाल, रफीगंज के स्थानीय प्रबंधक प्रमोद कुमार एवं जिला कोऑर्डिनेटर अतुल आनंद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

राष्ट्रगान कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। रणधीर कुमार सिन्हा व मेवा आनंद ने उपस्थित लोगों के बीच प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा जीवन बीमा योजना व प्रधानमंत्री जन धन योजना, अटल पेंशन योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि सरकार द्वारा बैंक के माध्यम से विभिन्न सरकारी योजनाएं चलाई जा रही है। जानकारी के अभाव में लोग फायदा नहीं ले रहे हैं। लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि अपने नजदीकी शाखा एवं लघु शाखा से जुड़कर सभी लाभकारी योजनाओं को खाता से लिंक कराएं।

कोऑर्डिनेटर अतुल आनंद व क्षेत्रीय प्रबंधक रवि भूषण दयाल ने वित्तीय साक्षरता के संबंध में विस्तृत जानकारी दिया। कहा कि बैंक विकास के क्षेत्र में योगदान देता है। जिससे लोगों को वित्तीय स्थिति मजबूत होती है, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत स्वरोजगार स्थापित कर सकते हैं। इसके तहत एसबीआई बैंक द्वारा सिलाई, गाड़ी बनाना, मुर्गी पालन, मशरूम उत्पादन सहित विभिन्न तरह के प्रशिक्षण दी जा रही है। जिससे अपना रोजगार का साधन ले सकते हैं। इस अवसर पर सरपंच मनोज कुमार, बीसी मनोज कुमार ,गौतम कुमार, रवि रंजन कुमार, चंदन कुमार, बृज मोहन प्रसाद, वीरेंद्र प्रसाद, संजीत कुमार ,निधि कुमारी, पंचायत समिति बबलू कुमार ,ग्रामीण अशोक पासवान, प्रभाती देवी मौजूद रहे।