पटना(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। राज्य निर्वाचन आयोग की पंचायत चुनाव को लेकर की गयी अनुशंसा को सरकार ने मान लिया है। मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में अनुशंसा पर मुहर लग गयी है। 11 चरण में वोट डाले जायेंगे। बड़े जिलों में एक चरण और बढ़ाया गया है। चुनाव हर जिले में 10 चरण में कराया जायेगा। हर चरण के मतदान के दो दिन बाद वोटों की गिनती करायी जायेगी। राज्यपाल की सहमति के बाद राजभवन से 24 अगस्त को अधिसूचना जारी होगी। इसके साथ ही पूरे प्रदेश में आदर्श चुनाव आचार संहिता प्रभावी हो जायेगी।
अपर मुख्य सचिव कैबिनेट संजय कुमार ने बताया कि पंचायत चुनाव प्रथम चरण के लिए 24 सितंबर को वोट डाले जायेंगे तथा अंतिम चरण 12 दिसंबर को वोट डाले जायेंगे। चुनाव अधिसूचना जारी होने के साथ ही राज्य में आदर्श चुनाव आचार संहित प्रभावी हो जायेगी। यानी विकास के नये कार्य नहीं शुरू हो पायेंगे। उन्होंने बताया कि चुनाव में मुखिया, पंचायत समिति, जिला परिषद सदस्य, सरपंच के लिए इवीएम से वोट डाले जायेंगे जबकि पंच और वार्ड सदस्य के लिए बैलेट पेपर का उपयोग होगा। पंचायत चुनाव को लेकर आयोग और सरकार की ओर से तैयारी पूरी कर ली कयी है। सभी जिलों को नये गाइड लाइंस को लेकर अवगत करा दिया गया है।
अपर मुख्य सचिव श्री कुमार ने बताया कि पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए 24 सिंतबर को वोट डाले जायेंगे। दूसरे चरण के लिए 29 सिंतबर, तीसरे चरण के लिए आठ अक्टूबर, चौथे चरण के लिए 20 अक्टूबर, पांचवें चरण के लिए 24 अक्टूबर, तथा छठे चरण के लिए तीन नवंबर, सातवें चरण के लिए 15 नवंबर, आठवें चरण के लिए 24 नवंबर, नौवें चरण के लिए 29 नवंबर, दसवें चरण के लिए आठ दिसंबर तथा ग्यारहवें चरण के लिए 12 दिसंबर को वोट डाले जायेंगे।
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं. व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें. Google News पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें)