औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन द्वारा रामचरितमानस के रचयिता महान कवि गोस्वामी तुलसीदास की जयंती पर सोमवार को औरंगाबाद शहर के रामनरेश सिंह संस्कृत उच्च विद्यालय में समारोहपूर्वक मनाई गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ आगत अतिथियों ने गोस्वामी जी के चित्र पर माल्यार्पण-पुष्पार्पण कर किया। इस मौके पर तुलसी काव्य में नारी और दलित विमर्श पर परिचर्चा भी आयोजित की गई। परिचर्चा की अध्यक्षता डाॅ. सिद्धेश्वर प्रसाद ने की जबकि संचालन धनंजय जयपुरी ने किया।
परिचर्चा में संस्कृत विद्यालय के प्राचार्य सूर्यपत सिंह, डाॅ. महेंद्र पांडेय, डाॅ. सुरेंद्र प्रसाद मिश्र, डाॅ. रामाधार सिंह, पत्रकार प्रेमेंद्र मिश्रा, विमलेश मधुकर, पूर्व शिक्षक विश्वनाथ सिंह, नेत्र चिकित्सक डाॅ. हनुमान राम, विनोद सिंह, विभोर जी एवं अनामिका मिश्रा आदि ने विचार रखे। कार्यक्रम में वक्ताओं ने तुलसीदास के काव्य में नारी और दलित विमर्ष पर विस्तार से चर्चा की।