जातीय जनगणना कराने की मांग को ले राजद ने किया समाहरणालय पर प्रदर्शन

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। राजद की औरंगाबाद जिला इकाई ने मंडल कमीशन की सिफारिशों को लागू करने एवं जातीय जनगणना कराने की मांग को लेकर पार्टी के राज्यव्यापी आह्वान पर समाहरणालय के समक्ष रोषपूर्ण प्रदर्शन किया।

इसके पूर्व राजद कार्यकर्ता शहर के गांधी मैदान से मार्च करते लेकर समाहरणालय तक पहुंचे, जहां मार्च प्रदर्षन में तब्दील हो गया। प्रदर्षन का नेतृत्व पार्टी के जिला प्रभारी सह पूर्व विधान पार्षद आजाद गांधी ने किया। प्रदर्षनकारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और कहा कि सरकारी पदों पर जो भी बैक लॉग खाली है, उसको यथाशीघ्र भरा जाए और मंडल कमीशन की सभी सिफारिशों को शत-प्रतिशत लागू किया जाए।

प्रदर्शन में नबीनगर के विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डबल्यू सिंह, ओबरा के विधायक ऋषि कुमार, गोह के विधायक भीम यादव, पूर्व विधायक सुरेश मेहता, प्रदेश महासचिव कौलेश्वरयादव, ईं. सुबोध कुमार सिंह, जिला प्रवक्ता डॉ. रमेश यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष उदय उज्ज्वल, युवा नेता सुशील कुमार, छात्र नेता विकास यादव, जिला पार्षद शंकर यादव, शशि भूषण शर्मा, इंदल यादव, अरविंद यादव, राघवेंद्र प्रताप सिंह, दिनेश पाल, राजरूप पाल, प्रखंड अध्यक्ष राजू रंजन सिंह, महिला नेत्री मंजू यादव, सविता देवी, पूनम देवी, छात्र राजद अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, युवा राजद अध्यक्ष राहुल यादव, नंदलाल यादव, सुनील यादव, रवि यादव, पंकज यादव, संतोष यादव, विकास राय यादव, संजय यादव, मुन्ना अजीज, देवेंद्र यादव एवं संजीत यादव आदि राजद नेता शामिल रहे।