औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। सीबीएसई की दसवीं का परिणाम आते ही अंक में कमी को लेकर निजी स्कूलों के छात्र उग्र हो उठे है। कम अंक को लेकर छात्रों का समूह उद्वेलित है। छात्रों का आरोप है कि अंक देने के मामले में निजी स्कूलों ने अनियमितता बरती है। साथ ही सीबीएसई बोर्ड के स्तर पर भी गलतियां हुई है।
इसी कड़ी में औरंगाबाद शहर के एक निजी स्कूल के छात्रों ने गुरुवार को शहर के रमेश चौक पर उग्र प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी छात्रों ने आरोप लगाया कि उनके स्कूल प्रबंधन ने जान बुझकर वैसे छात्रों को कम अंक दिया है, जो वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को लेकर लागू लाॅकडाउन में स्कूल की फीस देने में सक्षम नही थे।
फीस नही देनेवाले छात्रों को स्कूल प्रबंधन ने जान बुझकर कम अंक देकर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। यदि उनके अंकों कों सुधारा नही गया तो वे भविष्य में और ज्यादा और जोरदार आंदोलन करेंगे। छात्रों के प्रदर्शन की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे सदर एसडीओ डाॅ. प्रदीप कुमार ने छात्रों को समझा बुझाकर शांत कराया और अपने स्तर से यथोचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।