औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज़ 18 )।बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2020 के दौरान ज़िले भर में एफएसटी, एसएसटी एवं पुलिस पदाधिकारियों द्वारा सभी प्रकार के वाहनों की लगातार चेकिंग की जा रही है। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। डीपीआरओ कृष्णा कुमार ने बताया कि औरंगाबाद के सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों को मिलाकर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित अबतक कुल 21 मामले सामने आए हैं जिनपर प्राथमिकी दर्ज की गई है। इनमे से कुछ मामले अवैध तरीके से बैनर/पोस्टर लगाने, नाजायज भीड़ जुटाने तो कुछ बैरिकेडिंग के अंदर घुसकर नारेबाजी करने, अवैध जुलूस निकालने एवं बिना अनुमति के प्रचार प्रसार करने आदि से संबंधित हैं। 21 मामलों में से सबसे ज्यादा 11 मामलों में प्राथमिकी दाउदनगर थाना में दर्ज की गई है। इसके अलावा खुदवा थाना में 3, नगर थाना में 2, नबीनगर थाना में 2, ओबरा थाना में 1, बारून थाना में 1 एवं नरारीकला थानामें 1 मामला दर्ज है। पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका के हवाले से उन्होने बताया कि इन सभी मामलों की छानबीन की जा रही है और ये सभी मामले अभी अनुसंधान में हैं। इनमें से कुछ मामलों में आदर्श आचार संहिता नियमावली, बिहार पब्लिक प्रॉपर्टी डैमेज एक्ट आदि की धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है। कुछ मामलों में भारतीय दण्ड संहिता 1860 और एपिडेमिक डिजीज एक्ट 1897 के अन्तर्गत कार्रवाई की जा रही है।