रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। डीएम सौरभ जोरवाल ने रफीगंज प्रखंड कार्यालय के बहुद्देश्यीय भवन में पंचायत निर्वाचन-2021 की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक की।
बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार, प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ बबलू कुमार, सीओ अवधेश कुमार सिंह, रफीगंज थानाध्यक्ष रमेश कुमार सिंह, कासमा थानाध्यक्ष राजगृह प्रसाद, पौथु थानाध्यक्ष धनंजय कुमार एवं निर्वाचन कोषांग से जुड़े सभी पदाधिकारी और कर्मी मौजूद रहे। डीएम ने पंचायत निर्वाचन से संबंधित कोषांग के गठन, नामांकन से संबंधित विस्तृत कार्य योजना, मतदान कर्मियों का डिस्पैच, क्लस्टर सेंटर एवं मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं की विस्तृत समीक्षा की।
इस क्रम में उन्होंने निर्देश दिया कि प्रखंड स्तर के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी निर्वाचन से संबंधित सभी गाइड लाइन का अक्षरशः अध्ययन कर लें तथा प्रत्येक स्तर पर निर्वाचन के नियमो का स्वतः पालन करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही बीडीओ, सीओ एवं सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि सभी मतदान केन्द्रों का संयुक्त निरीक्षण करें तथा आधारभूत सुविधाओं की जांच करें तथा उस मतदान केंद्र से संबंधित अन्य फीडबैक संग्रह कर कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में बीएओ मणि रौशन कुमार, बीईओ सुरेश कुमार राय, बीसीओ आशुतोष प्रसाद, बीएओ अमित कुमार, एमओ अतुल कुमार एवं एलईओ बबलू कुमार उपस्थित रहे।