हसपुरा की आंगनबाड़ी सेविकाओं ने ली मतदान की शपथ

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज़ 18 )।बाल विकास परियोजना, हसपुरा की अधीनस्थ कार्यरत सैकड़ों सेविका, सहायिका एवं ग्रामीण महिलाओं द्वारा शनिवार को सामाजिक दूरी का पालन करते हुए तथा चेहरे पर मास्क लगाकर कार्यालय परिसर में मतदान शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सभी सेविकाओं ने अन्य महिलाओं के साथ मताधिकार के महत्व पर चर्चा की। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 के दौरान महत्वपूर्ण लोकतांत्रिक अधिकार का उपयोग 28 अक्टूबर को मतदान दिवस के दिन करने को लेकर शपथ ग्रहण किया। इस दौरान बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिकाएं एवं हसपुरा कार्यालय के कर्मी उपस्थित थे।