औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। अभाविप की औरंगाबाद जिला इकाई की एक बैठक यहां संपन्न हुई। बैठक में सदस्यता अभियान, इकाई पुर्नगठन, आजादी के 75 वर्ष पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम और मगध विष्वविद्यालय के कॉलेजों में व्याप्त समस्याओं पर चर्चा की गयी।
बैठक की अध्यक्षता एसएफडी के प्रदेश प्रमुख पुष्कर अग्रवाल ने की। बैठक में अभाविप नेताओं ने कहा कि सदस्यता अभियान शुरू होने वाला है। इसमें लगभग पूरे जिले में 25000 सदस्य बनाने और अधिक से अधिक छात्रों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। पूरे अगस्त महीने तक पूरे जिले में वृक्षारोपन करने का लक्ष्य है। अभी तक पूरे जिले में अभाविप दस हजार पेड़ लगा चुकी है तथा दस हजार और पेड़ लगाने का लक्ष्य है। साथ ही 75वां स्वतंत्रता दिवस पर भी परिषद के कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर स्वतंत्रता दिवस मनाएंगे और देश के युवाओ को स्वतंत्रता के वीर शहीदों के बारे में बतायेगे। बैठक में औरंगाबाद के सिन्हा कॉलेज, यादव यादव, किशोरी सिन्हा महिला कॉलेज में 2018-21 पंजीकरण नंबर छात्रों को नहीं मिला है।
विभिन्न विषयों में रिजल्ट पेंडिंग, सेमेस्टर लेट, बी फार्मा में एक ही विषय में 45 बच्चों का रिजल्ट पेंडिंग आदि पर चर्चा की गई और यह निर्णय लिया गया कि अगले सप्ताह में विद्यार्थियों का एक दल मगध विष्वविद्यालय बोधगया के कुलपति से मिलकर मांगपत्र सौंपकर समस्या समाधान के लिए कहेगा। वरना पूरे जिले में अभाविप के कार्यकर्ता आंदोलन करने पर विवश हो जाएंगे। इस अवसर पर नगर मंत्री कुणाल कुमार, सच्चिदानंद सिंहा कॉलेज अध्यक्ष ऋषि राज, जिला सोशल मीडिया प्रभारी विष्वजीत, शुभम कुमार, अंकित कुमार, अंकित पाठक, प्रभात कुमार, विशाल कुमार, अभिषेक चौहान, दिलीप कुमार सिंह एवं विकास कुमार त्रिवेदी आदि मौजूद थे।