सड़क हादसें में पिता-पुत्र की मौत, आधा दर्जन घायल

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज़ 18 )। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-दो जीटी रोड पर औरंगाबाद मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में कामा बिगहा के पास शनिवार को तड़के हुए एक सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गयी जबकि आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। बताया जाता है कि पश्चिम बंगाल के बर्दवान जिले के म्यामारी के कुछ लोग एक स्कॉर्पियो से उतर प्रदेश के झांसी जा रहे थे। चालक वाहन को काफी तेज गति से चला रहा था। इसी दौरान कामा बिगहा के पास चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और स्कॉर्पियों सड़क किनारे खड़े कंटेनर में पीछे से जा टकराई। हादसे में स्कोर्पियों में सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई। वहीं आधा दर्जन लोग घायल हो गये। स्थानीय लोगो के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बतायी जाती है।मृतक पिता-पुत्र शेख इस्लाम और शेख राशिद पश्चिम बंगाल के बर्दवान जिले के म्यामारी के निवासी थे। वही घायलों में यासमीन परवीन, रजीना परवीन, अली हुसैन, तासमीन खातून और तापोस बोकलो भी म्यामारी के ही निवासी हैं। एक अन्य घायल रामदास कुशवाहा उत्तर प्रदेश के झांसी जिला के नाथुआ थाना क्षेत्र के मिगुरारी गांव का निवासी है। हादसे में एक की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि दूसरे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। स्थानीय पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया है।