गोह(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। सड़क हादसे में घायल गोह थाना के महुआधाम निवासी हाई स्कूल हरिगांव के प्रभारी प्रधानाध्यापक की मौत इलाज के लिए गया ले जाने के दौरान रास्ते मे हो गई। मौत की खबर मिलते ही घर मे कोहराम मच गया। बताया जाता है कि हरिगांव हाई स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक बीरेंद्र प्रसाद सिंह बीते 13 अगस्त 2020 को अपने बाइक से स्कूल से घर लौट रहे थे।
इसी दौरान रास्ते मे उनकी बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। उनका पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। इस दौरान वे ठीक भी हो गए थे। नियमित रूप से विद्यालय भी आते जाते थे। इस बीच लगभग तीन माह पूर्व अचानक उनकी तबीयत खराब होने लगीं। परिजन पुनः उन्हे पटना ले गए, जहां इलाज जारी रहा।
इसके बाद चिकित्सको ने ठीक बताकर उन्हें घर भेज दिया। घर पर ही दवा लेते रहे और सोमवार को देर शाम उनकी अचानक तबीयत बिगड़ने लगी। परिजनों ने उन्हे आनन फानन में गोह पीएचसी लाया जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद ऑक्सीजन लेबल कम होने पर ऑक्सीजन लगाया और बेहतर इलाज को लेकर गया रेफर कर दिया। इसी दौरान गया ले जाने के क्रम में अस्पताल के बाहर ही उनकी मौत हो गई। मौत होते ही पत्नी कबिता कुमारी, पुत्र रविकांत व रौशन का रोते रोते हाल बेहाल है।